एमजी विंडसर की 50,000 यूनिट्स बेचने की उपलब्धि हासिल की
देहरादून,। जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने एक साल से कुछ अधिक समय में एमजी विंडसर की 50,000 यूनिट्स बेचने की उपलब्धि हासिल की है। यह कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक कामयाबी है। इस कामयाबी के साथ एमजी विंडसर भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है, जिसकी रिकॉर्ड समय में 50,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। इससे इलेक्ट्रिक कार की श्रेणी में कंपनी का नेतृत्व प्रदर्शित होता है। यह उपलब्धि प्रबुद्ध ग्राहक वर्ग के बीच एमजी विंडसर की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। ये ग्राहक सस्टेनेबल और अत्याधुनिक मोबिलिटी समाधान चाहते हैं। एमजी विंडसर की बिक्री केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि नॉन-मेट्रो शहरों में भी इस कार की मांग लगातार बढ़ती रही है। इससे सस्टेनेबल मोबिलिटी समाधान अपनाने की ओर भारत की दिलचस्पी प्रदर्शित होती है। यह उपलब्धि एमजी विंडसर में इनोवेटिव डिज़ाईन, बेहतर परफॉर्मेंस और स्वामित्व के शानदार अनुभव का प्रमाण है, जो आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप है। इस अवसर पर अनुराग महरोत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने कहा, हमने एक सरल व महत्वाकांक्षी मिशन के साथ विंडसर ईवी का लॉन्च किया था।


