Uttarakhand

अमेजन इंडिया ने कारीगरों, उद्यमियों और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए अवसर बढ़ाने को की साझेदारी

देहरादून,। अमेज़न इंडिया ने भारत में पारंपरिक कारीगरों, महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों, उभरते स्टार्टअप और भारत के लॉजिस्टिक्स परितंत्र में अनुसंधान आधारित नवोन्मेष का समर्थन करने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित कई संस्थानों के साथ गठजोड़ की घोषणा की। कंपनी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमओएमएसएमई), उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और रेल मंत्रालय के तहत आने वाले गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) के साथ हुई इन साझेदारियों के ज़रिये बाज़ार पहुंच के विस्तार, क्षमता निर्माण और भारत की आर्थिक प्राथमिकताओं में सार्थक योगदान देना चाहती है। अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर, समीर कुमार ने इन साझेदारियों के संबंध में कहा, ’हम कारीगरों, उद्यमियों और निरंतर विकसित हो रहे लॉजिस्टिक्स परितंत्र का समर्थन करने के लिए भारत सरकार के इन संस्थानों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये गठजोड़, देश भर के लोगों और व्यवसायों के लिए पहुंच और अवसरों का विस्तार करते हुए भारत के दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों में योगदान करने के अवसर पैदा करेंगे।“अमेज़न, भारत के परिवहन और लॉजिस्टिक्स के लिए समर्पित पहले विश्वविद्यालय, गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) के साथ अनुसंधान और इस क्षेत्र की क्षमता बढ़ाने के लिए गठजोड़ कर रही है। इस साझेदारी को कुलपति कार्यालय के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) के ज़रिये औपचारिक रूप दिया जा रहा है और यह रेलवे फ्रेट कॉरिडोर, मल्टीमॉडल परिवहन, प्रौद्योगिकी आधारित लॉजिस्टिक्स दक्षता और वहनीयता से जुड़ी पहलों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसमें भारत में गोदाम के अवसरों और चुनौतियों पर रिपोर्ट प्रकाशित करना भी शामिल होगा। अमेज़न इस जुड़ाव के अंग के रूप में, जीएसवी मैं एक समर्पित अनुसंधान चेयर पद का समर्थन करेगी ताकि साझा हित वाले क्षेत्रों में दीर्घकालिक प्रयासों को आगे बढ़ाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button