Uttarakhand

सीएम धामी ने किया 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

 

 

देहरादून,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को नैनीताल दौरे पर रहे, जहां उन्होंने भीमताल क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर तीखे राजनीतिक वार भी किए। सीएम धामी ने बताया कि भीमताल के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, खेल एवं अन्य विभागों से संबंधित कुल 17 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, जिनकी लागत 112 करोड़ रुपये से अधिक है।
विभिन्न क्षेत्रों में मिनी स्टेडियमों के निर्माण की घोषणा की, लंबित पार्किंग प्रोजेक्ट, नया रोडवेज बस स्टेशन, और अग्निशमन केंद्र स्थापित करने घोषणा की, गौशाला एवं आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने वाली योजनाओं का शुभारंभ किया, सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड नए विकास मानकों को छू रहा है। चारधाम की तर्ज पर मानसखंड के प्राचीन मंदिरों के पुनरुत्थान पर भी तेजी से काम जारी है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में रिवर्स पलायन 44ः बढ़ा है और लोग वापस अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। नैनीताल की सभा में सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की “वोट बैंक की राजनीति” प्रदेश को नुकसान पहुंचा रही है।
सीएम धामी के प्रमुख आरोप में कहा कि  कांग्रेस को “लैंड जिहाद” दिखाई नहीं देता, जबकि राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस ने “प्रदेश की जनसांख्यिकी बिगाड़ने के लिए विशेष समुदाय के लोगों को कई संवेदनशील स्थानों पर बसाया।” यूसीसी का विरोध “वोट बैंक नीति” के कारण किया जा रहा है। “सनातन धर्म को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई से कांग्रेस को समस्या होती है।” विपक्ष को “कैंची धाम का विकास पसंद नहीं, लेकिन बाबरी मस्जिद पर राजनीति अच्छी लगती है।” सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा, लव, लैंड जिहाद जैसी गतिविधियों पर रोक और कानूनदृव्यवस्था को मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “बनभूलपुरा दंगे हो या अवैध कब्ज़े सरकारी भूमि पर कोई हाथ डालने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।” सीएम भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का जायज़ा लिया और वहां नई योजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री का इसके बाद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करने का कार्यक्रम तय है। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख धारी भावना आर्या, ओखलकांडा केडी रूवाली, मनोज साह, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एस.एस.पी.मंजूनाथ टी.सी., एस.डी.एम. विवेक राय समेत जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button