ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती हुए क्रिकेटर
रुड़की। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है। उनकी कार दिल्ली से घर जाते समय हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई। इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये हादसा इतना भयानक था कि कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत दिल्ली से खुद गाड़ी चलाकर रूड़की आ रहे थे। अचानक नींद की झपकी आ जाने के कारण उनकी कार डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई और धूं-धूं कर जल गई। रूड़की के निजी अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रैफर किया जा रहा है।