दिवाली से पहले 65 हजार कार्डधारकों को नहीं मिलेगा चावल, ये है वजह
हल्द्वानी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते नैनीताल जिले के 65 हजार कार्ड धारकों को अक्तूबर महीने का राशन नहीं मिल पाया है। हल्द्वानी पीडीएस गोदाम में चावल नहीं होने के कारण ये स्थिति बनी। अब 65 हजार कार्डधारकों को दिवाली से पहले राशन मिलना मुश्किल है।
चावल की आपूर्ति नहीं होने से हल्द्वानी में चावल की भारी कमी हो गई। नियमों के अनुसार प्रत्येक महीने की 20 से 30 तारीख तक सस्ता गल्ला विक्रेताओं को गोदाम से खाद्यान्न उठाना होता है और राशन डीलरों को एक तारीख से 20 तारीख तक कार्डधारकों को राशन का वितरण करना होता है।
चावल नहीं होने के कारण अभी तक 65 हजार परिवार को राशन नहीं मिल पाया है। दिवाली तक भी खाद्यान्न मिलना मुश्किल ही लग रहा है। दिवाली के बाद ही मिले धान की कुटाई कर चावल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को देगी। इसके बाद ही चावल का वितरण हो पाएगा।
गोदाम में चावल नहीं है। इस कारण 65 हजार परिवारों को अक्तूबर महीने का राशन नहीं मिल पाया है। इस मामले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। – रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक
खटीमा से पर्याप्त चावल नहीं भेजा गया। इस कारण गोदाम में चावल नहीं है। चावल आने के बाद ही वितरण किया जाएगा। दिवाली के बाद ही चावल आने की उम्मीद है। – कृष्ण कुमार, वरिष्ठ विपणन अधिकारी