Uttarakhand

स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित

बदरीनाथ,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मुख्य पुष्कर सिंह धामी के प्रदेश में  स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाये जाने का आव्हान किया है। इसी  उपलक्ष्य में आज नगर पंचायत बदरीनाथ धाम तथा श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी), पर्यटन विभाग,  पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ ,आईटीबीपी, होमगार्ड आदि विभागों के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा आयोजित हुआ। जिसके अंतर्गत बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,  वरिष्ठ सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ,सदस्य महेंद्र शर्मा, सहित बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल,  प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ईओ नगर पंचायत बदरीनाथ सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने पर्यावरण मित्रों तथा सभी विभागों के कर्मचारियों, तीर्थयात्रियों सहित तीर्थ पुरोहितों,  के साथ बदरीनाथ मंदिर परिसर, ब्रह्मकपाल, अलकनंदा तट गांधी घाट पर सफाई अभियान चलाया तथा स्वच्छता शपथ हेतु हस्ताक्षर अभियान में भी शामिल हुए ।झाड़ू से स्वयं सफाई कर स्वच्छता ही सेवा थीम को साकार किया।इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आन-बान, शान को समर्पित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष, तथा विजयदशमी के शुभ अवसर पर तथा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी, भारत के  पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी  की जयंती पर आज परम सौभाग्य से मुझे  श्री बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति तथा नगरपंचायत बदरीनाथ के संयुक्त तत्वावधान में श्री बदरीनाथ धाम में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा में शामिल होने का अवसर मिला।देश के दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश भर में तथा यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के दिशा निर्देश  में देश भर में ’स्वच्छता  ही सेवा “  अभियान चल रहा रहा है जोकि गौरव का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button