Uttarakhand

रुद्रपुर के छठ घाट पर भी विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित

देहरादून,। पूर्व सभासद नितेश वर्मा के नेतृत्व में वृक्ष प्रेमी/ब्रांड एम्बेसडर किशन सिंह मलड़ा एवं संजय साह जगाती की उपस्थिति में बागेश्वर के माँ चंडिका वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर, पार्क और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। अभियान के माध्यम से नागरिकों से अपील की गई कि स्वच्छता बनाए रखें और गंदगी फैलाने वालों की शिकायत स्वच्छता एप्लिकेशन के माध्यम से करें।
चूँकि माँ चंडिका मंदिर एवं पार्क एक प्रमुख पर्यटक स्थल है जहाँ श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का निरंतर आवागमन रहता है, इस कारण इसकी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। अभियान में प्र0 सफाई निरीक्षक रजत कुमार, प्र0 पर्यावरण पर्यवेक्षक रामगोपाल, एसबीएम टीम के सुपरवाइज़र नरेंद्र एवं चेतन, वार्ड की जनता और पर्यावरण मित्र भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। इसी क्रम में, वार्ड संख्या 37, रविंद्र नगर, रुद्रपुर (धोबी घाट/छठ घाट) पर 19 सितम्बर 2025 को नगर निगम टीम द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। इस पहल का उद्देश्य घाट और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाना तथा नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। नगर निगम की यह मुहिम स्वच्छ एवं स्वस्थ रुद्रपुर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button