मेयर बाली के नेतृत्व में चला नगर निगम का बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण
काशीपुर,। मेयर दीपक बाली के नेतृत्व में नगर निगम काशीपुर की टीम ने खड़कपुर देवीपुरा रोड पर पूर्व में चिन्हित किए गए अतिक्रमण स्थलों में से कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया, जो कि नाली की जल निकासी व्यवस्था को प्रभावित कर रहे थे। अतिक्रमण हटाने के पश्चात संबंधित क्षेत्रों में नालियों से सिल्ट एवं कचरे की सफाई की गई, जिससे नाली में जल का प्रवाह पुनः सुचारू रूप से शुरू हो गया और साफ किए गए क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था सामान्य रूप से कार्य करने लगी।
यह कार्य सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट, स्वच्छ भारत मिशन के परियोजना प्रबंधक एहतेशाम, पीएमयू प्रतिनिधि जुबैद, पर्यवेक्षक राजेश एवं रिंकू तथा नगर निगम की टीम की देखरेख में किया गया। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है तथा शेष चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने का कार्य आज शाम को फिर से नगर निगम की टीम करेगी।
बता दें कि मेयर दीपक बाली स्वयं रात के 11 बजे मौके पर पहुंचे और वाणिज्यिक क्षेत्रों में की जा रही सफाई (नाइट स्वीपिंग) एवं कचरा संग्रहण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया तथा नगर निगम के किए जा रहे स्वच्छता कार्यों में सहयोग करने की अपील की।



