देहरादून में धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी
देहरादून,। वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स समिति एवं वैष्णवी इंटरप्राइजेज की तरफ से होटल मधुबन में बहुत ही धूमधाम से लोहड़ी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के जाने-माने गण मान्य नागरिकों ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ प्रतिभाग किया। विधायक सविता कपूर, दून इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक डी एस मान , उत्तरांचल पंजाबी महासभा से जगदीश पाहवा, भाजपा पार्षद मोंटी कोहली, भाजपा पार्षद प्रत्याशी रोहन गोला, भाजपा पार्षद प्रत्याशी संतोख नागपाल, बॉलीवुड अभिनेता अशीष बिष्ट बॉलीवुड तमिल अभिनेत्री नताशा सिंह बजरंगदल से भूपी चौधरी जी प्रसिद्ध यूरोसर्जन महेश कुड़ियाल, हरिद्वार से हिमेश कपूर,अशोक वर्मा, शिव वर्मा, श्रवण कुमार, गीता खन्ना, हरीश डोरा, रविंद्र आनंद, प्रत्याशी मेयर आम आदमी पार्टी, डॉ प्रशांत भटनागर, सुभारती से, अशीष भूटानी, विनीत नागपाल, अंशुमन डोगरा डेंटिस्ट, कार्तिक बजरंगी, अंशुल चावला, आदि गणमान्य व्यक्तियों ने ढोल पर खूब रंग जमाया। इस अवसर पर विप समिति की डायरेक्टर नलिनी तनेजा ने बताया कि यह प्रोग्राम सभी पंजाबियों को एकत्रित करने एवं पंजाबी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए मनाया गया है। शैला बिलाल, रेणु कंवर एवं अभिषेक कपूर जज रहे। बहुत ही सुंदर प्रस्तुति रंजना शर्मा जी किरण कोहली जी एवं रेनू कंवर जी द्वारा की गई। हुनर पंजाब दा कार्यक्रम के सूत्रधार रहे रवि ग्रोवर, मिनी मनिंदर मारवा, हनी जोगिया, देव अरोरा, भावना शर्मा एवं नेहा चौधरी आदि उपस्थित रहे!एंकर शुभम प्रजापति ने अपने लच्छेदार बोलियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।