Uttarakhand

एनएसएस शिविर में डॉ त्रिलोक सोनी पर्यावरण संरक्षण सम्मान से सम्मानित हुए

देहरादून,। राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) का सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया इस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सजंय सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि अपना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरषोत्तम भट्ट, गोद संस्था अध्यक्ष जितेंद्र लिंगवाल, कॉपरेटिव बैंक शाखा प्रबंधक शशिकांत गुसाईं, राकेश उनियाल कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राम औतार ने की। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी द्वारा किया गया। एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्वागत गीत, सरस्वती बंदना, जौनसारी, गढ़वाली व कुमाऊँनी गीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शको को मनमुग्ध किया। ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय सिंह नेगी ने राइका मरोड़ा को अपना स्थानीय विद्यालय कहते हुए हर सम्भव साथ देने की बात कही, राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरषोत्तम भट्ट ने अपना परिवार के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा, पैरामेडिकल कोर्स व असहाय लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात की वही गोद संस्था जितेंद्र लिंगवाल, प्रमिला लिंगवाल व उनकी टीम ने गरीब बच्चों को जूट, कपड़े व दवाइयां बाटी। बीईओ रामऔतार ने कहा डॉ सोनी ने इन सात दिनों में विभागों, संस्थाओ व कर्मचारियों को मंगवाकर स्वयंसेवियों को नई नई चीजें सिखाई। कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून से डॉ मोहित व विनोद की टीम ने 60 से अधिक लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को पर्यावरण संरक्षण सम्मान व मदनमोहन सेमवाल को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनूप थपियाल, राहुल जोशी, सुशील कादली, राजेन्द्र रावत, जयदीप चौहान, रामस्वरूप उनियाल, सुरेंद्र हटवाल, हुकम सिंह, सरिता रावत, नीलम देवी, पुष्पा देवी, राजेन्द्र लिंगवाल, नितिन, मोनिका, आरुषी, करिश्मा, प्रियंका कार्यक्रम का संचालन सुशील कांदली ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button