Uttarakhand

उत्तराखण्ड पुलिस ने किया नशा तस्कर रिफाकत का एनकाउंटर

रुद्रपुर,। उधमसिंहनगर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी है। आरोपी के पास से पुलिस ने करीब तीन करोड़ रुपए की स्मैक बरामद की है। उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलभट्टा थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप)ने इस ऑपरेशन का अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक 19 अक्टूबर 2024 को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 1.58 किलोग्राम स्मैक के साथ शानू, खुर्शीद और आसमा को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि गिरोह का सरगना रिफाकत निवासी मोहल्ला सराय नई बस्ती फतेहगंज पश्चिम बरेली उत्तर प्रदेश है। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई थी। देर रात टीम को सूचना मिली कि आरोपी यूपी से उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में स्मैक की सप्लाई करने के लिए बहेड़ी होते हुए नौडांडी अंजनिया होते हुए जनपद में प्रवेश करने जा रहा है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया।
पुलभट्टा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की देख आरोपी बाइक पर अंजनिया पुलिया से कच्चे रास्ते की ओर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने जब आरोपी रिफाकत का पीछा किया तो वो बाइक छोड़कर खेत की ओर भागने लगा। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर भी किया, जिसके जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। इस दौरान एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वहीं पर गिर गया।
इसके बाद पुलिस घायल आरोपी को किच्छा सामुदायिक केंद्र लेकर गई, जहां आरोपी का उपचार किया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा है। वह उत्तराखंड के कई जनपदों में स्मैक की सप्लाई करता था। नशे का कारोबार कर वह करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर चुका है। पुलिस से बचने के लिए उसने अपने कई ठिकाने बनाए हैं।
आरोपी ने बताया कि उत्तराखंड और यूपी में उसके खिलाफ हत्या, अपहरण, बलवा, मारपीट, गाली गलौज, धमकी, नशा तस्करी, जुआ और गैंगस्टर आदि के 16 मुकदमे दर्ज हैं। नए साल के जश्न के लिए एक किलो स्मैक की डिमांड नैनीताल जनपद से थी, जिसे वह खुद सप्लाई करने जा रहा था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक किलो स्मैक के साथ 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड और यूपी में 16 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button