ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा,। ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर व वारदात के समय पहने खून सने कपड़े भी बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीती 24 अगस्त को थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गाजा बसकन्या के पास एक अज्ञात व्यक्ति का रक्तरंजित शव सड़क पर पड़ा हुआ हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त राकेश जोशी के रूप में की गयी। जिसके पश्चात महेश चन्द्र जोशी पुत्र स्व. दयाकृष्ण निवासी वेतनधार ने थाना चैखुटिया में तहरीर दी कि अज्ञात हत्यारे द्वारा उसके भाई राकेश जोशी की हत्या कर दी गयी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी गयी। हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद देर रात वारदात में शामिल खीम सिंह पुत्र स्व. प्रताप सिंह निवासी ग्राम गाजा बसकन्या थाना जिला अल्मोडा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी खीम सिंह ने बताया कि वह शराब पीने का आदि है, मेहनत मजदूरी कर उससे जो पैसे मिलते है, शराब में उड़ा देता है, उसके पत्नी व बच्चें भी साथ नही रहते है। बताया कि 23 अगस्त की रात लगभग 11 बजे जब वह अपने कमरे में पहुंचा तो उसने अपने कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ देखा, साथ ही एक व्यक्ति उसके बैड में सो रहा था। जिसे उसने उठने के लिए कहा तो वह व्यक्ति उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा तथा उसके गाल मे 2 थप्पड मार दिये। जिससे गुस्से मे आकर वह बाहर से पत्थर लाया और मृतक राकेश जोशी के सिर व चेहरे पर मारा तो वह उसके कमरे से भागकर सड़क पर चला गया और सिर पकड़कर बीच सडक मे बैठ गया। उसी वक्त उसने उसके चेहरे एवं सिर पर पत्थर से कई वार किये। बताया कि इस दौरान मृतक राकेश जोशी का मोबाईल जो वही पर गिर गया था जिसे उसने छिपा दिया था और हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर को गौशाला की तरफ फेंक दिया, वारदात को अंजाम देते वक्त पहनी कमीज जिसमें खून लगा हुआ था कमरे रख दी थी और मृतक के फोन को बबलेश्वर मन्दिर नदी के किनारे पत्थरो के बीच मे छिपा दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून सनी कमीज व मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।