Uttarakhand

भाजपा प्रणित देश-दीवाने अभियान के तहत सामाजिक सम्मेलन

गढ़वाल।भारतीय जनता पार्टी प्रणित देश-दीवाने अभियान की बैठक आज कांडई गांव में अभियान के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शाह की अध्यक्षता में सामाजिक सम्मेलन के रूप में हुई ।

बैठक में अभियान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री,उत्तराखंड दिनेश बिष्ट ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शाह को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अभियान अपने उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने सफल होगा। बिष्ट ने अभियान के तहत सामाजिक सम्मेलन पर विस्तार से बताते हुए कहा कि अब समय आ गया कि हम सभी को राष्ट्रवाद की राह पर चलना होगा और तदनुरूप ही देश में राष्ट्रवादी विचार धारा की सरकारों को स्थापित करना होगा। इतिहास गवाह है कि पुरातन समय में किस प्रकार से हमारी संस्कृति और सभ्यता को तहस नहस किया गया है और हाल ही में अफगानिस्तान का उदाहरण अपने सामने है। उन्होंने आसन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को बड़े मार्जन से जितवाने हेतु संकल्प लेने की अपील की। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरजीत सिंह तोमर ने अभियान के पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सहित अनेकानेक संगठन मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए जी जान से कार्य कर रहे हैं।
जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शाह ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि देश-दीवाने अभियान का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। सभी सम विचारों के लोग अभियान से जुड़ते जा रहे हैं। जिससे देश के अंदर अपनी विचारधारा की सरकार गठन हेतु अनुकूल माहौल तैयार हो रहा है। लेकिन विजयश्री होने तक सभी को पूरी ताकत के साथ चुनावों में लगना है। लोकसभा के प्रत्याशी अनिल बलूनी को देश के अंदर सर्वाधिक मतों से विजई बनाना है जिससे कि पूरे देश में पौड़ी लोकसभा क्षेत्र कि पृथक पहचान बन सके।
बैठक का संचालन करते हुए ओ.बी.सी पौड़ी नगर अध्यक्ष सरिता लिंगवाल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और बैठक में मातृशक्ति को सम्मान देने हेतु विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि चाहे संगठन किसी भी नाम से हो सभी का उद्देश्य देश के अंदर अपने विचारधारा की सरकार लाना है ।
बैठक में विभिन्न वर्गों के लोगों ने प्रतिभाग किया।
दिनेश कुमार शाह, जिला अध्यक्ष पौड़ी,देश-दीवाने अभियान उत्तराखंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button