पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी पर जनसेवी भावना पांडे ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जनसेवी भावना पांडे ने कहा- ‘‘साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने जीवन का बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की चौथी बरसी पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा- ‘‘साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने जीवन का बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि पुलवामा का वो काला दिन जिसे सुनकर आज भी लोगों की रूह कांप उठती हैं। आज ही के दिन चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को सीआरपीएफ जवानों के ट्रक के पास ले जाकर विस्फोट कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में हुए इस भीषण आंतकी हमले का बदला भारत ने 12 दिन बाद ही ले लिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर देश के वीर अमर शहीदों को नमन।