प्रधानों ने किया मनरेगा में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का विरोध
रुद्रप्रयाग। ब्लाक प्रधान संगठन ने मनरेगा कार्यों में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किये जाने का विरोध किया है। प्रधान संगठन ने कहा है कि यदि सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो वे धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी जखोली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में प्रधानों का तर्क है कि ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की दिक्कत होती है। इससे मोबाइल मॉनिटरिंग किया जाना संभव नहीं है।
ज्ञापन में प्रधानों ने इसके अलावा ग्राम पंचायतों में 20 कार्य ही किए जाने की बाध्यता खत्म करने,15वें वित्त की धनराशि जारी कराने,10 हजार रुपये कोरोना प्रोत्साहन राशि देने और निधि में दस हजार रुपये देने की घोषणा को पूरा करने की मांग की है। प्रधानों ने कहा है कि एक हफ्ते में मांगें पूरी नहीं किए जाने पर देहरादून में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष कपिल राणा, महासचिव बलिराम पंवार,लखपति देवी,रणजीत सिंह रावत आदि शामिल रहे।