सरदार उधम सिंह की जयंती एवं ‘वीर बाल दिवस’ पर शत-शत नमन : पूर्व पार्षद अजय सोनकर
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार उधम सिंह जी की जयंती एवं गुरू गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को समर्पित ‘वीर बाल दिवस’ पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘‘जलियावाला बाग कांड के दोषी जनरल डायर को लंदन में जाकर मौत के घाट उतारने वाले, भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी एवं मां भारती के सच्चे वीर सपूत अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।”
शहीद ऊधम सिंह को नमन करते हुए अजय सोनकर ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के दोषी जनरल ओ डायर को इंग्लैंड में जाकर सभा के सामने मौत के घाट उतारा। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे राज्य के एक जनपद का नाम शहीद ऊधम सिंह जी के नाम पर पड़ा।
इसके साथ ही पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने गुरू गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को समर्पित ‘वीर बाल दिवस’ पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। अजय सोनकर ने दशमेश गुरु गोविंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की महान शहादत को नमन करते हुए कहा कि गुरु साहब के चारों शहजादों का बलिदान भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के इतिहास का अनोखा अध्याय है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी साहब के चारों शहजादों की शहादत को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। यह दिवस नई पीढ़ी को साहिबजादों के साहस, शौर्य और पराक्रम से अवगत कराता है एवं उनके बलिदान को अमर रखेगा। इन वीर बालकों ने अपने धर्म की रक्षा में बलिदान दिया। हम अपने बच्चों को ऐसे महान बलिदानियों के प्रेरक प्रसंगों को सुनाकर उन्हें जागरूक करें। इन्हीं बलिदानियों की नींव पर रखी गई भारत की स्वतंत्रता, हमें हमारे कर्तव्यों का ठीक प्रकार से पालन करने की शक्ति प्रदान करती है।