बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, पढ़िए पूरी खबर
अमृतसर। बीएसएफ के जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। उन्होंने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। ये ड्रोन मंगलवार को शाम 7.20 बजे भारत के अमृतसर सेक्टर में घुसा था और आज सुबह इसे पाकिस्तानी इलाके में मार गिराया गया। ऐसा तब हुआ जब काउंटर ड्रोन के उपाय किए गए। ये ड्रोन कुछ मिनट के लिए आसमान में मंडराया और लौटते समय गिर गया। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गुरदासपुर में भी देखा गया था ड्रोन
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। इससे पहले पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में भी पाक ने घुसपैठ की कोशिश की थी। बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी पर 250 मीटर की ऊंचाई पर भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। हालांकि भारतीय जवानों ने फायरिंग करके इस ड्रोन को वापस पाकिस्तान की तरफ खदेड़ दिया था।
अमृतसर में भी जवानों ने पाकिस्तान को दिखाया था आईना
हालही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा था। अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जवानों ने ड्रोन से गिराई गई 4.490 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। बीएसएफ ने इस मामले की जानकारी दी थी।
बीएसएफ ने बताया था कि बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले में सीमावर्ती गांव दाओके के आसपास तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों को खेत में एक पीले रंग का पैकेट मिला। पैकेट को खोलने पर उसमें से 4.490 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। बताया जा रहा है कि ये हेरोइन ड्रोन के जरिए सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में गिराई गई थी।