कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत ऑब्जर्बरस ने मयाली में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
रुद्रप्रयाग,। कांग्रेस “संगठन सृजन अभियान“ के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त आब्जर्बर हिम्मत सिंह पटेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तीन आब्जर्वरस शान्ति प्रसाद भट्ट, नीरज त्यागी, प्रकाश रावत छह दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे हुए हैं। विगत तीन दिनों से कार्यकर्ताओं से राय सुमारी कर रहे हैं। चारों ऑब्जर्वर जखोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक लेने मयाली पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी आब्जर्वर का स्वागत किया।
मयाली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एआईसीसी अब्जॉर्बर पटेल के साथ तीनों पीसीसी ऑब्जर्बरस ने स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में संगठन सृजन अभियान की विस्तृत जानकारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में “संगठन सृजन अभियान“ के तहत जनपद में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर पारदर्शी तरीके से संगठन के लिए अभिप्राय लिया जायेगा और फिर विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर केंद्रीय नेतृत्व जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा करेंगे। हमारा उद्देश्य संगठन को मजबूत करते हुए कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा करने का है।
’आब्जर्वरस ने कहा कि’ “संगठन सृजन अभियान के तहत रुद्रप्रयाग के पांचों संगठनात्मक ब्लॉकों में आब्जर्वरस पहुंच रहे हैं और इसी कड़ी में जखोली में हैं। सबसे फीड बैक लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, वीरेंद्र सिंह बुटोला, राजेंद्र सिंह रावत, अजय पुंडीर, राकेश बिजलवाण, विजय सिंह पंवार, हयात सिंह राणा, भारत भूषण, कुलदीप कंडारी, नरेंद्र बिष्ट, नरेंद्र सिंह चौहान, शमी लाल, गिरीश नेगी, राजेंद्र सिंह, रघुवीर रावत, दिनेश रौतेला, संदीप लाल, सुमित रावत, शंभू कोठारी, अजयपाल, उम्मेद लाल, राजनीश सकलानी, मुकेश लाल, लोकेश शाह, प्रमोद जोशी, प्रदीप जोशी, जयपाल सिंह पंवार, कमल सिंह रावत, प्रेमलाल, उम्मेद लाल सहित अन्य मौजूद थे।
——————————




