Uttarakhand

अवैध खनन मामले में सांसद त्रिवेंद्र का बयान सौ फ़ीसदी सत्यः मोर्चा

विकासनगर,। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा संसद में खुले तौर पर प्रदेश में हो रहे अवैध खनन को लेकर जो आवाज बुलंद की है, उनकी इस बहादुरी के लिए मोर्चा ‘तिरदा’ की सराहना करता है। नेगी ने कहा कि सांसद की बात सरकार को नागवार गुजरी, जिसके फलस्वरुप सरकार ने आनन- फानन में सचिव, खनन को वक्तव्य जारी करने/पलटवार करने के निर्देश दिए, जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि “प्रदेश में कहीं भी अवैध खनन नहीं हो रहा है”। नेगी ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि प्रदेश में क्या हो रहा है क्या नहीं ! पूरे प्रदेश की जनता सरकार को कोस रही है, लेकिन इस बहरी सरकार को कुछ सुनाई नहीं दे रहा द्य सचिव का उक्त वक्तव्य बहुत ही हास्यापद एवं सच्चाई से कोसों दूर है द्य हालात यह हैं कि प्रदेश में भर में पूरी रात अवैध खनन का कारोबार चलता है, जिसकी वजह से लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है, लेकिन सरकार ने अधिकारियों को इतना दबाव में ले रखा है कि अवैध खनन की तरफ आंख उठाकर भी न देखें द्यकई ईमानदार अधिकारी कार्यवाही करना चाहते हैं, लेकिन उनके हाथ बंधे हैं। बड़े शर्म की बात है कि कई-कई बार उच्च न्यायालय ने प्रदेश में हो रहे अवैध खनन, दिन के उजाले में नदियों में चल रही जेसीबी/पोकलेन को लेकर सरकार पर चाबुक चलाने का काम किया है , बावजूद इसके सरकार एवं उसके अधिकारियों को शर्म नहीं हैद्य नेगी ने कहा कि सचिव ने बयान दिया कि गत वर्ष 2024-25 में खनन से लगभग 1025 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि सच्चाई है कि धरातल पर प्रतिमाह कई हजार करोड़ रूपए राजस्व की हानि हो रही है द्य सचिव ने सरकार के दबाव में आकर ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है, जोकि प्रदेश को और शर्मसार करने के लिए काफी है द्य सरकार के समर्थन में वक्तव्य देने के लिए क्या कोई पार्टी पदाधिकारी नहीं मिला, जो सचिव से वक्तव्य जारी करवाया गया। मोर्चा ही अवैध खनन को लेकर कई वर्षों से मुखर है, बाकी सब इको फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं द्य मोर्चा ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अगर थोड़ी बहुत ही शर्म बची है तो त्रिवेंद्र रावत के वक्तव्य का संज्ञान लेकर प्रदेश भर में हो रहे अवैध खनन पर चाबुक चलने का काम करें। पत्रकार वार्ता में-मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व विजय राम शर्मा मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button