ऊखीमठ थाने के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने संभाला कार्यभार

रुद्रप्रयाग,। ऊखीमठ थाने के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने थाने पर नियुक्त में अधीनस्थ स्टाफ के साथ एक परिचयात्मक गोष्ठी आयोजित की, जिसमें उन्होंने पुलिसिंग की प्राथमिकताओं और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने बीट पुलिसिंग सहित उच्चाधिकारियों की ओर से दिए गये निर्देशों का अनुपालन करने सहित उत्तराखण्ड पुलिस के ध्येय वाक्य मित्रता सेवा सुरक्षा पर जोर दिये जाने के निर्देश दिये। प्रभावी सूचना तंत्र विकसित करने के साथ ही नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने को लेकर टीम भावना के तौर पर कार्य करने के निर्देश दिये। जनता और व्यापार मण्डल के साथ समन्वय पर जोर देते हुए स्टाफ के साथ बैठक के उपरान्त, प्रभारी निरीक्षक ने ऊखीमठ व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद किया।
गोष्ठी में सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत उन्होंने जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन-जागरूकता, वर्तमान में चल रही शीतकालीन यात्रा के दौरान ऊखीमठ (ओंकारेश्वर मंदिर) आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। उन्होने स्थानीय नागरिकों से श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार व क्षेत्र में नशे की रोकथाम, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जनता के सुझाव लिए गए तथा इस पर पुलिस के स्तर से प्रभावी कार्यवाही किए जाने को लेकर चर्चा की।
इससे पूर्व मनोज नेगी पूर्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके कुशल अनुभव का लाभ अब ऊखीमठ क्षेत्र को मिलेगा। गोष्ठी के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस जनता की मित्र है और किसी भी आपात स्थिति या शिकायत के लिए पुलिस को तत्काल सूचित करें, इस दौरान उनके द्वारा उपस्थित जनमानस को स्वयं का मोबाइल नम्बर सहित इमरजेन्सी हैल्पलाइन नम्बर 112 साझा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय व्यापार मण्डल के सम्मानित सदस्यों सहित आम जनमानस व पुलिस विभाग से वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान, चौकी प्रभारी चोपता सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक पूजा रावत सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।



