Uttarakhand

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर जनसंचार विभाग के छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण

देहरादून,। “हिंदी पत्रकारिता संक्रमण काल से गुज़र रही है जिसमें नित नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना अनिवार्य है। युवा वर्ग के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है बशर्ते वे निरंतर अपने कौशल को निखारें, संपर्क सूत्र बनायें, फील्ड विजिट, न्यूज़ एंगल  के साथ ही भाषा और लेखन शैली को संवारते रहे।” उक्त बातें दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के स्थानीय संपादक गिरीश चंद्र गुरुरानी ने छात्र छात्राओं को संबोधित कर कहीं । इसके साथ ही उन्होंने प्रिंट मीडिया की चुनौतियों से भी छात्राओं को अवगत कराया। मौका था हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का जिसमें बीए ऑनर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत छात्रों ने दैनिक हिन्दुस्तान के देहरादून स्थित कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान छात्रों को समाचार पत्र की कार्यप्रणाली, रिपोर्टिंग से लेकर संपादन और छपाई तक की प्रक्रिया को समझने का अवसर मिला। छात्रों ने न्यूज़रूम की कार्यप्रणाली को जानने के साथ ही उपसंपादक, रिपोर्टर एवं अन्य सभी से संवाद किया और बदलते मीडिया परिदृश्य, डिजिटल पत्रकारिता, खबरों की सत्यता और पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर अपनी जिज्ञासाओं पर प्रश्न पूछें। इस संवादात्मक सत्र में दैनिक हिन्दुस्तान के स्थानीय संपादक गिरीश गुरुरानी ने छात्रों से चर्चा करते हुए प्रिंट मीडिया में करियर विकल्पों, आवश्यक कौशलों और आज के दौर में पत्रकार की भूमिका पर जानकारी साझा की।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने चौनल माउंटेन में भी विजिट की। चौनल माउंटेन के निदेशक जयप्रकाश पंवार ने छात्रों से संवाद किया और  न्यू मीडिया के व्यावहारिक पक्ष पर चर्चा की । उन्होंने नए मीडिया पर उपलब्ध संसाधनों को इस्तेमाल कर अपने कौशल को संवर्धित करने के टिप्स छात्रों से साझा किए। उन्होंने विभाग स्तरीय पुस्तकालय हेतु पुस्तकें भी भेंट की । इस दौरान इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट  के कार्यकारी निदेशक डॉ भरत पटवाल, चौनल माउंटेन की प्रबंधक दीपा पंवार के साथ ही पंकज इष्टवाल व अन्य मौजूद रहे ।
यह शैक्षिक यात्रा छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही । शैक्षिक भ्रमण का नेतृत्व कर रही  विभाग प्रभारी डॉ. सृचना सचदेवा ने  कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा समय समय पर आयोजित शैक्षिक भ्रमण आयोजन छात्रों को मीडिया इंडस्ट्री से जोड़ने और व्यावहारिक पक्ष से रूबरू कराने का प्रयास है। उन्होंने दैनिक हिंदुस्तान परिवार का विशेष आभार व्यक्त किया कि प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने छात्रों को समाचार पत्र के विभिन्न विभागों के कार्यों की जानकारी एवं व्यावहारिक ज्ञान को समझने का अवसर दिया। उन्होंने चौनल माउंटेन के निदेशक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button