Uttarakhand

अब पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस

देहरादून,। कांग्रेस अब पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर देहरादून के शहंशाही रिजॉर्ट में शुक्रवार को शुरू हो गया। शिविर में पूरे उत्तराखंड से आए जिला अध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष व अनुषांगिक संगठन अध्यक्ष प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर के पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय ट्रेनिंग चेयरमैन सचिन राव ने कांग्रेस की विचारधारा को जनता के बीच ले जाने और जनता के मुद्दों पर और बेहतर तरीके से कार्य करने पर जोर दिया।
शिविर में उत्तराखंड के सभी कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथा कांग्रेस के विभिन्न आनुसांगिक संगठनों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के ट्रेनिंग चेयरमैन सचिन राव ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से क्षेत्रीय मुद्दों पर कार्य करने के लिए किन बातों का ध्यान रखें, के बारे में विस्तार से बताया।  साथ ही, पिछले चुनावों के रिजल्ट पर मंथन एवं आगामी चुनावों की रणनीति के खास बिंदुओं की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हमेशा सद्भाव को महत्व दिया है। कांग्रेस स्वराज, सद्भावना और सत्य के साथ चलने वाला दल है, जो हमेशा लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा, भाजपा ने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है, लेकिन कांग्रेस सभी को जोड़ने का काम करती है।
प्रशिक्षण सत्र में पार्टी पदाधिकारियों को उन बेस्ट प्रैक्टिसेज के बारे में भी बताया गया, जिनसे जनता को लाभ मिला है। चुनाव की वोटर लिस्ट में किसी भी पात्र मतदाता का नाम न छूट जाए, इसके लिए हमेशा सजग रहने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण शिविर 22 मार्च को भी चलेगा, जिसमें पार्टी की विचारधारा को विस्तार देते हुए सभी को साथ लेकर चलने तथा जनता के मुद्दों पर बात करने तथा चुनाव पूर्व जरूरी अभ्यास पर चर्चा की जाएगी। शिविर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल,कांग्रेस प्रदेश सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा,यशपाल आर्य,प्रीतम सिंह ,भुवन कापड़ी ,आदेश चौहान,रंजीत रावत,सीताराम लम्बा,मृणाल पंत,मोहित उनियाल,जसविंदर सिंह गोगी,हेमा पुरोहित,विकास नेगी,मदन लाल, प्रेमबहुखंडी,मानवेंद्र सिंह,धीरेंद्र प्रताप,विजय सारस्वत ,विनय सारस्वत,नवीन जोशी,अभिनव थापर,पंकज छेत्री,अमरजीत सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button