Uttarakhand

केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब

रुद्रपुर,। ओलंपिक महासंघ की केंद्रीय जीटीसीसी टीम ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का दौरा किया। टीम एक-एक खेल की तैयारियों की जमीनी हकीकत से रूबरू हुई। टीम ने साइकिलिंग ट्रैक, मल्टीपरपज हॉल आदि के निर्माण और गुणवत्ता के बाबत कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब की है। जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को उत्तराखंड में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राष्ट्रीय खेलों में साइकिलिंग, फेंसिंग, हैंडबाल और वॉलीबाल की प्रतिस्पर्धाएं रुद्रपुर में होनी हैं। इसको लेकर रविवार को ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह के साथ ओलंपिक महासंघ की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) अध्यक्ष सुनैना कुमारी और सदस्य दिग्विजय सिंह, रविंद्र चौधरी संग मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची। यहां सबसे पहले मल्टीपरपज हॉल के होने वाले हैंडबाल और बॉस्केटबाल की तैयारियों को देखा।
कमेटी ने यहां लाइटिंग की व्यवस्था सुचारु रूप से करने के निर्देश दिए। कहा कि लाइट ऐसी लगाई जाए जिससे खेल के दौरान खिलाड़ियों की आंख पर सीधी रोशनी न पड़े। इसके बाद कमेटी 23 करोड़ की लागत से बने वेलोड्रम पहुंची। यहां साइकिलिंग ट्रैक का विधिवत निरीक्षण किया। साथ ही खेल के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने की अवस्था में उन्हें बाहर ले जाने के लिए बने अंडरग्राउंड रास्ते को भी देखा। यहां से सीधे स्टेडियम के हॉल में होने वाली फेंसिंग की तैयारियों को भी परखा। निर्देश दिए कि सभी काम गुणवत्ता और मानक अनुरूप कराए जाएं। इस दौरान डीके सिंह ने बताया कि स्टेट गेम्स कराना राष्ट्रीय खेल के लिए एक सेमीफाइनल ही रहा। बताया कि रुद्रपुर पूरी तरह से राष्ट्रीय खेल के लिए तैयार है। कमेटी की अध्यक्ष सुनैना ने कहा कि राष्ट्रीय खेल का लाभ उत्तराखंड और रुद्रपुर को वेलोड्रम आदि से मिला हैे। इससे प्रतिभाएं निखरेंगी। निरीक्षण में जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की आदि उपस्थित रहीं। जीटीसीसी टीम ने रुद्रपुर से पूर्व हल्द्वानी में निरीक्षण किया। हल्द्वानी से सीधे छह सीटर चॉपर पुलिस लाइन पर उतरा। यहां से चारपहिया वाहन से कमेटी स्टेडियम पहुंची। फिर कमेटी पुलिस लाइन पहुंची। यहां से चॉपर पर सवार हो कमेटी टिहरी के लिए रवाना हो गई। राष्ट्रीय खेल के दो माह पूर्व तैयारियों को परखने पहुंची जीटीसीसी ने कंपटीशन डायरेक्टर से पूरी रिपोर्ट तलब की है। नए बने वेलोड्रम और मल्टीपरपज हॉल की टेक्निकल रिपोर्ट को भी तलब किया है। अब कमेटी वेलोड्रम के डिजाइन और निर्माण के एक-एक पहलू की जांच करेगी। इस दौरान कमेटी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने साइकिलिंग ट्रैक में क्रैक आने के मामले का संज्ञान लेते हुए समीक्षा करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button