Uttarakhand

दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर पृथ्वी दिवस समारोह आयोजित

देहरादून,। देहरादून स्थित सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन ने मंगलवार को विभिन्न स्कूल और कॉलेज के साथ दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।  इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस की थीम “आवर पॉवर आवर प्लेनेट” यानी “हमारी शक्ति हमारा ग्रह” है। एसडीसी फाउंडेशन के कार्यक्रम भी इस थीम के अनुसार पृथ्वी को संरक्षित करने हेतु प्लास्टिक वेस्ट पर आधारित थे। जिन संस्थाओं में ये कार्यक्रम आयोजित किये गये, उनमें अनेक विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थाएं आदि शामिल हैं।
पृथ्वी दिवस के मौके पर विभिन्न  स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को प्लास्टिक वेस्ट को लेकर जागरूक किया गया। स्कूली बच्चे अपने साथ प्लास्टिक वेस्ट भी एकत्रित करके लाये थे, जिसे जमा करके एसडीसी फाउंडेशन के कलेक्शन सेंटर पर भेजा गया। जहां इसे अलग करके रिसाइकिल के लिए भेजा जाएगा।
स्कूली बच्चों को बताया गया कि प्लास्टिक के कारण धरती गंभीर खतरे में हैं। इसलिए जरूरी है कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल किया जाए। स्कूली बच्चों ने इन कार्यक्रमों को काफी रुचि ली और प्लास्टिक वेस्ट को लेकर अपने परिवारों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
एसडीसी फाउंडेशन के दिनेश सेमवाल ने बताया कि जिन संस्थानों में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, उनमें मुख्य रूप से दून यूनिवर्सिटी, तुलाज इंस्टिट्यूट, बीएसनेगी इंस्टिट्यूट, सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीजीआईसी राजपुर रोड़, महावीर जैन तिलक रोड़, होप टाउन, ओएसिस स्कूल, श्री गुरु राम राय स्कूल पटेल नगर, श्री गुरु राम राय स्कूल रेसकोर्स, सोफिया हाई स्कूल, भवानी बालिका स्कूल, न्यू एमडीपब्लिक स्कूल, जीजीआईसी लखीबाग, एसजीएन दून वेल आदि शामिल थे। 20 से अधिक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये गए। एसडीसी फाउंडेशन के प्यारे लाल के अनुसार स्कूली बच्चों को प्लास्टिक के खतरे के प्रति जागरूक करने और प्लास्टिक नियंत्रण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को एसडीसी फाउंडेशन की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए सभी शिक्षण और अन्य संस्थानों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रमों में जिस तरह से प्रतिभागियों से रुचि ली, वह हम सब के लिए एक बेहद अच्छा अनुभव रहा। एसडीसी फाउंडेशन के प्रवीण उप्रेती ने कहा की इन कार्यक्रमों को लगातार आगे बढ़ाने की बात कही और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में देहरादून सिंगल प्लास्टिक वेस्ट पर नियंत्रण करने वाले शहरों में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि एसडीसी फाउंडेशन की ओर से देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में प्लास्टिक को लेकर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। घ्प्लास्टिक का निस्तारण हेतु एसडीसी फाउंडेशन घ्ने देहरादून में 300 से ज्यादा प्लास्टिक बैंकों की स्थापना घ्की है ।  एसडीसी फाउंडेशन के देविका, बिट्टू, प्रमोद और सुभाष ने संस्था की तरफ से रूपरेखा तैयार कर समस्त संस्थानों पर कार्यक्रमों का संचालन करने में सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button