रोजगार वालों को बेरोजगार करने में जुटी सरकारः नवीन जोशी
देहरादून,। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत आज वह दून हॉस्पिटल चौक के ऑटो स्टैंड में पहुंचे जहां पर लोगों ने श्री जोशी को बताया कि दून हॉस्पिटल ओपीडी के बाहर उनका वर्षों पुराना यहां पर पहले तांगा स्टैंड हुआ करता था लेकिन सरकार द्वारा तांगा स्टैंड हटाकर ऑटो के परमिट दिए गए थे लेकिन आज उनसे ऑटो स्टैंड हटाए जाने की बात की जा रही है जबकि हकीकत यह है कि दून हॉस्पिटल के अंदर मरीज के आने के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था है लेकिन दून अस्पताल द्वारा पार्किंग को हमेशा बंद रखा जाता है जिस कारण मरिजो व उनके परिजनों को पार्किंग के लिए दर-दर भटकना पड़ता है एक तरफ सरकार ग़रीबो को रोजगार देने की बात करती है लेकिन यहां पर जो लोग रोजगार कर रहे हैं उनका भी रोजगार छीनने का प्रयास किया जा रहा है श्री जोशी ने दून अस्पताल प्रशासन से मांग की कि वह दून हॉस्पिटल की पार्किंग को अभिलम खोलें जो जनता के लिए बनाई गई है सिर्फ अपने इस्तेमाल के लिए पार्किंग का इस्तेमाल करना गलत है श्री जोशी ने सरकार की नीति का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अगर देहरादून के अंदर कांग्रेस का मेयर बनता है तो वह पूरे देहरादून में समुचित पार्किंग की व्यवस्था करेंगे और अगर यहां से ऑटो स्टैंड को हटाया जाता है तो इसका विरोध करेंगे नवीन जोशी।