उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग की हुई शुरुआत
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर नए नए तरीके अपना रहा है। इसी क्रम में एनएचएम, उत्तराखंड में लोकप्रिय खेल क्रिकेट के जरिए जागरूक कर रहा है। सोमवार से उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है। लीग का स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शुभारभ किया। इस हेल्थ प्रीमियर लीग की खास बात ये है कि इसके मैच सरकारी विभागों की 8 टीमों के बीच खेले जाएंगे।
ये हेल्थ प्रीमियर लीग 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की गई है। जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एनएचएम, उत्तराखंड ने 8 थीम चिन्हित किए हैं। साथ ही सभी टीमों को अलग-अलग थीम दी गई हैं। इन थीमों पर टीमें न सिर्फ क्रिकेट खेलेंगी, बल्कि अपनी थीम से संबंधित जानकारियां भी जनता को देंगी। प्रीमियर लीग में प्रदेश के 8 सरकारी विभागों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इन टीमों के बीच मैच कराए जा रहे हैं। उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग में एनएचएम उत्तराखंड, सिडकुल, इनकम टैक्स विभाग, फूड विभाग, यूपीसीएल, डाक विभाग, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग (सीएमओ, देहरादून) की टीमें शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि पहली बार स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ प्रीमियर लीग का आयोजन किया है। इसमें सरकारी विभागों की 8 टीमें भाग ले रही हैं। टीमों को जो थीम दी गयी हैं, ये सभी टीमें उसकी ब्रांड एंबेसडर होंगी और इसका प्रचार भी करेंगी। साथ ही कहा कि स्वस्थ उत्तराखंड के लिए हम सबको स्वस्थ रहना भी जरूरी है। इसको देखते हुए जिलों में भी क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल की प्रतियोगिता कर रहे हैं। खेल के जरिए को स्वस्थ रहने का संदेश दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देहरादून के बाद हल्द्वानी और श्रीनगर में भी हेल्थ प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। एनएचएम उत्तराखंड की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग कराने के दो मुख्य उद्देश्य हैं। इसके तहत फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाना और स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इस लीग के लिए 8 थीम को चुना गया है, जिसको प्रीमियर लीग के दौरान प्रचारित किया जाएगा। साथ ही कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए अन्य भी कई तरह के काम किए गए हैं। इसके तहत स्वास्थ्य निदेशालय में मौजूद पार्क को हेल्थ थीम पार्क के रूप में विकसित किया गया है। देहरादून जिला अस्पताल में डिजिटल माध्यम से 12 योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।