भाकियू एकता शक्ति ने राज्यसभा Member Of Parliament नरेश बंसल को सौंपा समस्याओं संबंधित ज्ञापन
देहरादून । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर माननीय राज्यसभा Member Of Parliament श्री नरेश बंसल जी से भाकियू एकता शक्ति उत्तराखंड का प्रतिनिधि मंडल मिला। भाकियू एकता शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने माननीय Member Of Parliament जी को शाल औढ़ाकर और सच्चे मोतियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद Member Of Parliament जी को एक ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई कि स्थानीय हरिद्वार बाईपास निकट कारगी चैंक से कूड़ाघर डंपिंग जोनं हटाया जाये और क्षेत्रवासियों को होने वाली महामारी से बचाया जाये। इसके अतिरिक्त मेन रोड पर जो कूड़े की गाडियां खड़ी रहती है, उनको हटाकर साफ सफाई कराई जाये। क्योंकि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है, और पंजाब और हरियाणा, यूपी आदि जगहों से शिवभक्त कांवड़िए, इसी मार्ग से गुजरते हैं।, माननीय Member Of Parliament जी ने नगर निगम के अधिकारियों को तुरन्त फोन पर आदेश दिया कि तुरंत इस कार्य को किया जायें और वहां के दुकानदारों को तुरन्त राहत पहुंचाई जाये और उनसे वार्ता कर उनकी समस्याओं का निदान किया जाए। इसके अतिरिक्त देहरादून की सडकें और गलियां तुरन्त बनवाई जाये।