घोसी में थमा उपचुनाव का प्रचार, अब वोटिंग का इंतजार …
मऊ : घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर रविवार शाम पांच बजे थम गया। पांच सितंबर को मतदान होगा और आठ सितंबर को परिणाम घोषित होगा।
चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस, अर्धसैनिक बल व पीएसी के जवान लगाए गए हैं। भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य समेत लगभग एक दर्जन मंत्री लगभग एक पखवारे तक समूचे विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव तक पहुंचकर जीत की जमीन तैयार करते रहे।
बीते शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां व उपलब्धियां बताते हुए मतदाताओं से सरकार का हाथ मजबूत करने की अपील की थी।
सपा की ओर से शिवपाल ने संभाली कमान
सपा की ओर से राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव व रामगोपाल यादव ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली। 29 अगस्त को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जनसभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा था। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी व रविकिशन ने रोड शो किया तो सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने विभिन्न स्थानों पर चौपाल लगाई।