अचानक कम हुई सर्दी, IMD ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली: पिछले डेढ़ महीने से दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, लेकिन अब इसका प्रकोप कम है। 26 जनवरी के आसपास दिल्ली में झमाझम बारिश हुई थी, जिसके बाद और भी ठंड पड़ने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मौसम ने अचानक से करवट ली और मौसम का मिजाज ही बदल गया। पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और गर्मी सताने लगी है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मैदानी इलाकों में गर्मी का एहसास होने लगा है लेकिन पहाड़ों पर माहौल इससे एकदम उलट है। कई पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फ़बारी हो रही है। भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ 8 फरवरी तक पश्चिम में हिमालय तक पहुंच जाएगा। इसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।
जानिए यूपी के मौसम का हाल
IMD के अनुसार आज राज्शानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही आसमान में हल्का कोहरा भी रहेगा लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा धुंध की जगह हलकी गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी।
दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम
वहीं अगर बात करें देश के दक्षिणी भाग की तो वहां अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है।