डॉ. कपूर ने कहा- ओछी राजनीति करने के बजाय आपदा पीड़ितों की मदद करें राजनेता
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने सभी राजनीतिक दलों से जोशीमठ आपदा पर सियासत करने से बचने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस समय सभी राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे राजनीति करने के बजाए पीड़ित लोगों की मदद करें।
जनसेवी डॉ.अभिनव कपूर ने कहा कि विगत दिनों से जोशीमठ में काफी विकट स्थिति पैदा हुई है। राज्य की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करती है जिन्होंने तत्काल इसका संज्ञान लेकर पीएमओ में बैठक बुलाई और इस पर मंथन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार जोशीमठ पर नजर रखे हुए हैं और वहां का दौरा करने के साथ-साथ लगातार विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं।
डॉ. कपूर ने कहा कि ऐसे समय में जब राज्य में कोई आपदा आई हो, तो संकट की इस घड़ी में विपक्षी दलों से भी ये अपेक्षा की जाती है कि वे अपना सहयोग प्रदान करें। बावजूद इसके इस आपदा का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के बड़े नेता आपदा पर सियासत करते हुए बयानबाजी कर रहे हैं और गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे समय में इन तथाकथित राजनेताओं के ऐसे बयान उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाते हैं।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें राज्य हित में किसी भी प्रकार की अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए और ओछी राजनीति करने के बजाय जोशीमठ के आपदा पीड़ितों की सहायता को हाथ बढ़ाना चाहिए।