जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद के लिए तत्काल किये जायें हर संभव प्रयास : भावना पांडे
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, उत्तराखड की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव को लेकर जताया दुख जताया है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए तत्काल हर संभव प्रयास किये जायें।
उत्तराखड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि जोशीमठ में हो रही भू-धसाव की घटनाएं बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से कोशिश कर रही है किन्तु कईं आपदा पीड़ितों तक मदद पंहुच नही पा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए तत्काल हर संभव प्रयास किये जायें।
#उत्तराखंड के #जोशीमठ में हो रही #भूधसाव की घटनाएं बेहद चिंता का विषय है। सरकार इस ओर हर संभव प्रयास कर रही है। #आपदा की इस घड़ी में सभी को आगे आना चाहिए एवं पीड़ितों की मदद को मिलजुलकर प्रयास करने चाहिए। #Uttarakhand #devbhoomi #Joshimathcrisis @pushkardhami pic.twitter.com/W1w6glpYeQ
— Bhawana Pandey (@officeBhawana) January 11, 2023
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने मांग करते हुए कहा कि जब तक उचित मुआवजे की घोषणा ना हो जाए तब तक किसी भी भवन को गिराया ना जाए। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे जोशीमठ के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए एक महिने की राशन किट भेजने की व्यवस्था करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार अनुमति प्रदान करे तो वे एक महिने के लिए पीड़ितों के लिए हर संभव व्यवस्था भी करने को तैयार हैं।
जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखण्ड के सभी सक्षम व्यक्तियों से निवेदन एवं अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आएं एवं उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु सहयोग करें।