भावना पांडे ने कहा- जनता के विश्वास और अपेक्षाओं को कायम रखते हुए उत्तराखंड की प्रगति के लिए काम करें मुख्यमंत्री
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर चंपावत समेत उत्तराखंड की समस्त जनता ने भरोसा जताया है। आशा है कि वे राज्य की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उत्तराखंड को विकास के पथ पर आगे ले जायेंगे। राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि चंपावत की जनता ने इतिहास रचकर रिकॉर्ड मतों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विजयी बनाया है। अब धामी जी की बारी है कि वे जनता के विश्वास और अपेक्षाओं को कायम रखते हुए उत्तराखंड की प्रगति के लिए काम करें।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी सुविधाओं का अभाव है। पहाड़ की जनता मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रही है। पहाड़ों में कईं ग्राम सभाओं में पक्की सड़कें नहीं है, स्कूल नहीं हैं और जो स्कूल हैं भी तो वे बहुत दूर हैं। जिस वजह से गाँव के छोटे-छोटे मासूम बच्चों को कईं किलोमीटर पैदल चलकर, पथरीले रास्तों पर चढ़ाई चढ़कर, कईं जगहों पर उफनते नालों को पार कर व अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ने जाना पड़ता है। वहीं पहाड़ की विपरीत परिस्थितियों एवं अधिकतर खराब मौसम होने के कारण छात्रों को अधिक संघर्ष करना पड़ता है। साथ ही जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों को संपर्क मार्ग से जोड़ा जाए एवँ पहाड़ों में स्कूलों का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अनेकों विकास कार्य रुके पड़े हैं, जिस वजह से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है। देवभूमि के कईं पौराणिक एवँ धार्मिक स्थलों तक आज भी सड़कें नहीं पहुंच पाई हैं। प्रदेश के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल रखरखाव के अभाव में सरकारी उपेक्षा के शिकार बने हुए हैं।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है, पहाड़ों दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं आज भी नहीं पहुंच पाई हैं। उन्होंने भवाली के टीबी हॉस्पिटल का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य का ये बड़ा अस्पताल बदहाली के दौर से गुज़र रहा है। कमोबेश राज्य के अधिकतर अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं का ऐसा ही बुरा हाल है। साथ ही उत्तराखंड में बेरोजगारी भी एक मुख्य समस्या बनकर उभरी है, जिस वजह से राज्य के बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरे खाने को विवश हो रहे हैं।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को इन तमाम समस्याओं की ओर ध्यान देना होगा और जल्द से जल्द प्रदेश वासियों की इन जरूरतों को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यालय में मुख्यमंत्री धामी ने अनेकों घोषणाएं की थी जिनमें कुछ के शासनादेश भी हुए हैं किंतु अभी भी अधिकांश घोषणाएं अधर में लटकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के आधार पर ही जनता ने उन पर भरोसा जताया है। सीएम को भी जनता की उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतरना होगा।