उत्तराखंड में फैले माफियाराज के खिलाफ देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने उठाई आवाज़
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में फैले माफियाराज और प्रदेश में धड़ल्ले से किये जा रहे अवैध खनन के विरुद्ध एक बार फिर आवाज उठाई है।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने माफियाओं के विरुद्ध हुँकार भरते हुए कहा कि देवभूमि में तेजी से माफिया हावी होते जा रहे हैं। इन माफियाओं के द्वारा प्रदेश में खुलेआम नदियों का सीना चीरा जा रहा है और अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य को माफियाओं के हाथों बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। देवभूमि के हित में सदैव आवाज़ उठाई है और हमेशा लड़ती रहूंगी।
#उत्तराखंड राज्य को माफियाओं के हाथों बर्बाद नहीं होने दूंगी। #देवभूमि के हित में सदैव आवाज़ उठाई है और हमेशा लड़ती रहूंगी।#devbhoomi#uttarakhand@pushkardhami @CMuttarakhand pic.twitter.com/6tFpe1P3na
— Bhawana Pandey (@officeBhawana) November 5, 2022
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश के कुछ नेताओं द्वारा माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है। इन नेताओं की छत्रछाया में ही माफियाराज फलफूल रहा है। वहीं कुछ नेताओं द्वारा माफियाओं के साथ मिलीभगत कर उत्तराखंड में अवैध खनन करवाया जा रहा है, वाकई ये बेहद शर्मनाक है और प्रदेश के लिए बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड के कुछ विधायकों द्वारा भूमाफियों और खनन माफियाओं के साथ साठगांठ कर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे व नदियों में अवैध खनन कराये जाने का घिनौना खेल बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे नेताओं व माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेंगी और जल्द ही ऐसे विधायकों का पर्दाफाश करेंगी।