पीएनबी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी और 9वीं तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम घोषित किए
देहरादून,। पंजाब नेशनल बैंक देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी और 9 वीं तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम घोषित किए। शुद्ध लाभ वर्ष-दर-वर्ष 13.1 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 5,100 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 4,508 करोड़ था। अस्तियों पर रिटर्न वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 1.03 प्रतिशत से सुधरकर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 1.06 हो गया। परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष 13 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 7,481 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 6,621 करोड़ था। सकल गैर-निष्पादित अस्तियां अनुपात दिसंबर’24 के 4.09 से वर्ष-दर-वर्ष 90 आधार अंक सुधरकर दिसंबर’25 में 3.19 हो गया। शुद्ध गैर-निष्पादित अस्तियां अनुपात दिसंबर’24 के 0.41 से वर्ष-दर-वर्ष 9 आधार अंक सुधरकर दिसंबर’25 में 0.32 हो गया। प्रावधान कवरेज अनुपात (टीडबल्यूओ सहित) दिसंबर’24 के 96.77 प्रतिशत से वर्ष-दर-वर्ष 22 आधार अंक सुधरकर दिसंबर’25 में 96.99 प्रतिशत हो गया। प्रति शेयर बुक वैल्यू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 102.02 से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 114.09 हो गई, जो 11.83 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्शाती है।




