Uttarakhand
उपजिला चिकित्सालय के प्रारम्भिक निर्माण कार्यों के लिये 25 लाख की धनराशि अवमुक्त, 20 चिकित्सकों सहित 53 पदों का सृजन
चैखुटिया,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच और त्वरित क्रियान्वयन ने चैखुटिया अल्मोड़ा को स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में एक ऐतिहासिक उपहार दिया है। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैखुटिया को उपजिला चिकित्सालय चैखुटिया के रूप में अपग्रेड करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 550 एवं 225 को धरातल पर उतारते हुए न केवल 53 नए पदों का सृजन किया गया है, बल्कि भवन विस्तार, क्षमता वृद्धि और आधुनिक सुविधाओं के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि भी अवमुक्त करने का शासनादेश जारी कर दिया है। यह निर्णय न केवल स्थानीय ग्रामीणों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा पहुंच को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।



