Uttarakhand

राजेश्वर नगर सहस्त्रधारा रोड पर धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

देहरादून। गूँज सामाजिक संस्था द्वारा राजेश्वर नगर फेज 1 सहस्त्रधारा रोड स्थित गौतम बुद्ध पार्क में दशहरे का आयोजन किया गया संस्था के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद ने रावण के पुतले को आग के हवाले कर अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि दशहरे का पर्व धर्म और अहंकार का नाश करने का संदेश देता है एवं हम सबको यही बात अपने मन मस्तिष्क में बैठानी चाहिए क्योंकि हमारे अंदर भी किसी न किसी रूप में रावण रूपी अहंकार विद्यमान रहता है उन्होंने कहा इसका नाश करने का सबसे अच्छा तारिक प्रभु श्री राम की शरण है उन्होंने कहा कि हम सबको श्री राम द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए जिससे हमारे मन में बैर भावना, अहंकार, ऊँच नीच अधर्म ना पनप सके। उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त भी समाज में कई प्रकार की बुराइयां पनप रही हैं जिनको समाप्त करने के लिए हमें धर्म के रास्ते पर चलते हुए बिना हिंसा किये इन बुराइयों को समाप्त करना है। इस मौके पर श्री राम प्रभु के जयकारों का जय घोष होता रहा एवं धू धू कर रावण का दहन हुआ इस मौके पर भारत भूषण, हर्षित रस्तोगी, नवीन सिंह चौहान, उदयवीर,हरविंदर सिंह सहित  क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button