सीबीसी नैनीताल ने हल्द्वानी में चलाया स्वछता ही सेवा अभियान
हल्द्वानी,। खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान शिक्षिका मोहिता कांडपाल की कविता ने समां बांध दिया। सीबीसी नैनीताल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सुर के साथ अपनी कविता सुनाई तो हर पंक्ति पर तालियों की गड़गड़ाहट होती रही. जो कविता उन्होंने गाई उसकी कुछ पंक्तियां हैं-गली-गली मत कूड़ा फेंको, गंदगी का मत ढेर लगाओ, कूड़े कचरे से ही होती बहुत अधिक बीमारी जी! नमस्ते जी, नमस्ते जी।
पूरे देश में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तरह केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल जिले में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. कार्यक्रम संयोजक शर्मिष्ठा बिष्ट ने बताया कि सोमवार को स्वच्छता पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में अनीता पोखरिया और सोनम मौर्य को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं भाषण प्रतियोगिता में कशिश ठाकुर और नीमा कश्यप विजेता रहे. सीबीसी नैनीताल की शोभा चारक ने विद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जिसमें दिया आर्या, चांदनी, अनुष्का, शालिनी, अंशिका आर्या विजेता रहे। सीबीसी की वरिष्ठ कलाकार डॉ दीपा जोशी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। प्रधानाचार्या कमला शैल ने कहा कि विद्यालय में लगातार कार्यक्रम होते हैं लेकिन विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का ये बेहतर तरीका है। कार्यक्रम के दौरान सीबीसी के आनंद सिंह बिष्ट, शिक्षिका कल्पना जोशी, चित्रा जीना, रेखा पंत, हेमलता पांडे और सीमा सेल सहित स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहेै छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।