Uttarakhand

एआई में दक्ष सबसे बड़ी स्कूली छात्र आबादी के साथ विश्व का नेतृत्व करना है भारत का लक्ष्यः चौधरी

देहरादून,। आने वाले छह महीनों में भारत की स्कूल जाने वाली युवा पीढ़ी एक वैश्विक संदेश देने को तैयार है कि हम दुनिया के सबसे बड़े ऐसे नेटवर्क का हिस्सा हैं जहाँ न सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की जानकारी दी जा रही है, बल्कि हमारे छात्र उसे सक्रिय रूप से इस्तेमाल और लागू भी कर रहे हैं। हम ऐसा भविष्य गढ़ रहे हैं जो साहसी है, तकनीक में दक्ष है और नेतृत्व के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बात भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयन्त चौधरी,  ने कही। वे इंडिया स्किल मिशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भारत स्किलनेक्स्ट 2025 कार्यक्रम में भारत मंडपम, नई दिल्ली में बोल रहे थे। इस विशेष आयोजन में मिशन की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया और भारत के स्किलिंग ईकोसिस्टम के लिए एक भविष्यवादी रोडमैप प्रस्तुत किया गया।
जयन्त चौधरी ने आगे कहा कि “स्किल इंडिया की यात्रा ने हमें यह सिखाया है कि कौशल केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि देश की प्रगति की बुनियाद है। चाहे वह सेना से सेवानिवृत्त हुए जवानों का पुनः प्रशिक्षण हो, ग्रामीण महिलाओं का उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाना हो या स्कूली छात्रों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को अपनाना हो। हर कहानी यह प्रमाणित करती है कि भारत का भविष्य प्रतिभा की पहचान, कार्य को गरिमा देने और कौशल के माध्यम से अवसर सृजित करने में निहित है। एसओएआर जैसी पहलें, जो स्कूल स्तर से ही एआई को शिक्षा का हिस्सा बना रही हैं, यह दिखाती हैं कि भारत तकनीक को केवल अपनाना नहीं चाहता, बल्कि उसमें अग्रणी बनना चाहता है। जब हम ‘विकसित भारत 2047’ की ओर बढ़ रहे हैं, तो यह स्पष्ट है कि भारत एक विकसित राष्ट्र संयोग से नहीं, बल्कि सुनियोजित प्रयासों से बनेगा और इन प्रयासों के केंद्र में हमारे  कुशल, आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए तैयार लोग होंगे। इस अवसर पर भारत के स्किलिंग परिदृश्य को भविष्य के लिए तैयार करने वाली कई महत्त्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया गया। इनमें प्रमुख रूप से इंडिया स्किल्स 2025-2026 के ऑपरेशनल गाइडलाइन्स और रजिस्ट्रेशन पोर्टल,एसओएआर (स्किलिंग फॉर एआई रेडीनेस), एनसीवीईटी का कौशलवर्स डिजिटल एंटरप्राइज़ पोर्टल, मूल्यांकन एजेंसियों और पुरस्कार निकायों के लिए दिशा-निर्देश, तथा नवीन अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण पोर्टल शामिल हैं। इसके साथ ही, इस मंच से कई महत्त्वपूर्ण रिपोर्ट्स और पुस्तिकाएं भी जारी की गईं, जिनमें इंडिया सेमिकंडक्टर वर्कफोर्स स्ट्रेटेजी रिपोर्ट, स्किल इम्पैक्ट बॉन्ड रिपोर्ट, डिसेंट्रलाइज़्ड प्लानिंग पर आधारित पुस्तक, तथा जन शिक्षण संस्थान की एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स ट्रेनर हैंडबुक प्रमुख हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button