Uttarakhand

युवा ह्रदय सम्राट माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का बहुत बहुत आभार

नैनीताल:  18 अक्टूबर को नैनीताल ऊधम सिह नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को अन्तराष्ट्रीय मान चित्र पर आकर्षण का केन्द्र बना देने वाले । (पहले इसमें बहेड़ी भी शामिल था ) प्रातः स्मरणीय नारायण दत्त तिवारी जी का जन्म दिन एवम् पुण्य तिथि है ।वह भी क्या दिन थे जब लखनऊ से लेकर दिल्ली तक एसा लगता था तिवारी जी सरकार का पर्याय है अपने इस निर्वाचन क्षेत्र के निवासियों को उन्होंने कभी निराश नहीं किया । दिल्ली धूम रहा था तो कुछ दिन पहले उधोयग भवन की तरफ़ नज़र पड़ी अनायास तिवारी जी की याद ताज़ा हो गई ।तिवारी जी ने चाहे वह केन्द्र में है या उतरपरदेश में नैनीताल निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग व्यवस्था कर रखी थी किसीको छींक भी आ जाती थी तो लखनऊ दिल्ली तिवारी जी के पास दौड़ पड़ता था तिवारी जी को इसका कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता था उनके निर्वाचन क्षेत्र से आने वाला किस दल का है ।

जब तिवारी जी मुख्यमन्त्री बने उत्तराखंड के लिए विशेष औधयोगिक पैकेज भी ले आए सीधे सरल पर भारी भरकम राजनीतिक व्यक्तित्व के स्वामी तिवारी जी को सीधे सरल ईमानदार युग पुरुष तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने पूरा सम्मान दिया । एसे महापुरुष नरायन दत्त तिवारी जी को जयती एवम् पुण्य तिथि पर शत शत नमन साथ ही युवा ह्रदय सम्राट माननीय मुख्यमंत्री जी पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जो उन्होंने नैनीताल संसदीय क्षेत्र ही नहीं अपितु दुनिया भर में फैले तिवारी जी के समर्थकों को सिडकुल का नाम तिवारी जी की याद में समर्पित कर अपनी वरहद सोच से अपना स्थान सदैव के लिए तिवारी जी के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वालो के दिलों में बना लिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button