Uttarakhand

प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन पर महेंद्र भट्ट ने दी सनातन अनुयायियों को बधाई

देहरादून,। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रयागराज महाकुंभ की सकुशल पूर्णता पर समस्त सनातन अनुयायियों को बधाई दी है। वहीं 27 के हरिद्वार कुंभ में मिलने का आह्वाहन करते हुए उसके भव्य आयोजन का भरोसा दिलाया है। उन्होंने इस वैचारिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम की सफलता के लिए देवभूमिवासियों की तरफ पीएम मोदी और सीएम योगी का विशेष आभार व्यक्त किया है।
अपने संदेश में उन्होंने कहा, सनातनी एकता, दिव्यता और भव्यता के अलौकिक वातावरण में मुझे भी त्रिवेणी में स्नान का सुअवसर प्राप्त हुआ। वहां हर पल करोड़ों लोगों की मौजूदगी के बावजूद हर चेहरे पर संतुष्टि का भाव स्पष्ट नजर आया। जिस तरह प्रयागराज में भारत, चीन के बाद दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी पहुंची, उसने दुनिया में सनातनी सभ्यता की ताकत और संस्कृति की समृद्धता दिखाई है। वहीं देश के तंत्र का प्रबंधन, विशेषकर योगी सरकार की कुशलता और सामर्थ्य तो दर्शाया ही, साथ ही सनातनियों के अनुशासन, आचार, व्यवहार और संस्कारों को भी भी परिलक्षित किया है। महाकुंभ की दिव्यता, विशालता, भव्यता को देखकर पूरी दुनिया एक बार फिर अचरज में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वसुधैव कुटुंबकम् और विश्व कल्याण के विचारों का यह मंथन समूची मानव जाति को मार्गदर्शन करेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से भी लाखों श्रद्धालुओं के साथ मुख्यमंत्री धामी, मंत्रीगण, विधायक, सांसद और बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने वहां पहुंचकर धर्म लाभ लिया है। ईश्वर के आशीर्वाद, जनता के सहयोग और सरकार के प्रयासों से आज प्रयागराज महाकुंभ सकुशल पूर्ण हुआ है। उस पर देवभूमि के लिए एक और सौभाग्य एवं खुशी की बात है कि अगला कुंभ हरिद्वार में होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संत नगरी में वर्ष 2027 पर होने वाले इस आयोजन को उत्तराखंड सरकार भी बहुत भव्य एवं दिव्य स्वरूप देगी। जिसको लेकर हमारी सरकार की गंभीरता और संवेदनशीलता प्रदेश के वर्तमान बजट में की गई व्यवस्था से ही समझी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button