उत्तराखंड की जनता की आवाज बनकर हमेशा लड़ती रहूंगी : भावना पांडे
देहरादून। देवभूमि के हित के लिए हमेशा आवाज़ उठाई है और उत्तराखंड की जनता की आवाज बनकर हमेशा उनके हक़ के लिए लड़ती रहूंगी। ये कहना है वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का।
मीडिया को दिये एक बयान में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि आज उत्तराखंड की दुर्दशा हो चुकी है। प्रदेश में जहां देखो भ्रष्टाचार और अफसरशाही हावी है। बाहरी राज्यों से आये हुए लोग बड़े-बड़े पदों पर काबिज होकर अफसर बने बैठे हैं। अफ़सोस की बात ये है कि ये अधिकारी सरकार की भी नहीं सुनते।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश में आज खुलेआम माफिया राज कर रहे हैं। ये माफिया कहीं न कहीं सरकार पर भी हावी नज़र आ रहे हैं। शायद यही वजह है कि प्रदेश सरकार इन माफियाओं पर नकेल कसने से कतरा रही है। परिणामस्वरूप उत्तराखंड में माफिया राज तेजी से बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि माफियाओं ने प्रदेश के कुछ नेताओं के साथ मिलीभगत कर राज्य की सूरत बिगाड़ने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। आज प्रदेश में नेता और माफिया मस्त जबकि आम जनता त्रस्त नज़र आ रही है। प्रदेश के बेरोजगार युवा व मातृशक्ति अपने हक़ के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं सरकार लापरवाह बनी हुई है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा- बस बहुत हुआ ये, अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नेताओं और माफियाओं के खिलाफ उन्होंने बड़ी जंग छेड़ दी है और जब तक देवभूमि को भ्रष्टाचार व माफियाराज से मुक्ति नहीं मिल जाती, उत्तराखंड विरोधियों के खिलाफ उनकी ये जंग जारी रहेगी। उन्होंने प्रदेश की प्रबुद्ध जनता, मातृशक्ति एवँ युवाओं से इस लड़ाई में एकजुट होकर साथ देने का आह्वान किया।