नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथपुरम टेहरी गढ़वाल को मिला दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड 2022
टिहरी। नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथपुरम टेहरी गढ़वाल को दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड 2022 का सम्मान मिला है।
इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी ने प्रधानाचार्य अनुराधा कुकरेती को साधुवाद देते हुए कहा कि महिलाओं के इस विद्यालय की परिकल्पना रानी इंदुमती शाह ने की, जिससे पहाड़ की लड़कियां पढ़-लिखकर मां बाप की मजबूत लाठी बन सके।
इस अवसर पर पीसी थपलियाल, दिगंबर नेगी ने भी अपने विचार रखे। कमेटी के प्रबंधक पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह पांगती ने कहा कि इस समय समाज कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और अंकिता हत्याकांड जैसे दर्दनाक कांड से भौंचक्का हो रखा है। ऐसे समय में नरेंद्र महिला विद्यालय की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
कमेटी की अध्यक्षा रंजना रावत ने सभी विद्यालय की लड़कियों को मोरल वक्तव्य देकर परिस्थितियों का सामना करने के गुर बताए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की तीलू रोतेली की संताने वीर नारियों का गौरवान्वित इतिहास लिए हमें अपने समाज को मजबूती प्रदान करते हुए आगे बढ़ना होगा। उन्होंने इस संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर पीसी थपलियाल, बीना राणा, पार्वती बिष्ट, नीमा रंथवाल व जय सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।