केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा- पीएम को ज्ञापन सौंपेंगे यूकेडी कार्यकर्ता
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड क्रांतिदल ने आवाज़ उठाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान यूकेडी कार्यकर्ता पीएम मोदी को अपनी मांगों से भरा एक ज्ञापन सौंपेंगे।
ये बात यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजित एक बैठक के दौरान कही।
उत्तराखंड क्रांतिदल के केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ आ रहे है। हम केदारनाथ में पीएम को पार्टी की तरफ से ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि अंकिता भंडारी हत्याकांड और यूकेएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच करवाएं ताकि दोषियों पर ठोस कार्रवाई हो सके।
उन्होंने कहा कि इन मामलों में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। अंकिता हत्याकाण्ड में साक्ष्य मिटाने वालों पर एक्शन लिया जाना चाहिए। साथ ही उत्तराखंड में भर्ती के घोटालों के ज़िम्मेदार सफेदपोश नेताओं पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि वे उत्तराखंड से सच्चा प्यार करते है, यदि वाकई ये सच है तो उत्तराखंड के आम जनमानस की इन मांगों पर वे अवश्य गौर करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई जरूर करवाएंगे।