Uttarakhand

महिला शोषण की घटनाओं में सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता राज्य की अस्मिता को कलंकित करने वालीः गोदियाल

 

देहरादून,। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने देहरादून में आयोजित सर्वदलीय मुख्यमंत्री आवास कूच का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में जिस प्रकार उत्तराखंड राज्य में महिलाओं के शोषण की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इसका मुकाबला सभी राज्यवासियों को एकजुट होकर करना होगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य सभी हिमालयी राज्यों में महिला अपराध के मामलों में प्रथम स्थान पर खड़ा है तथा इस राज्य में जितनी भी महिला शोषण की घटनायें हुई हैं उनमें सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता राज्य की अस्मिता को कलंकित करने वाली तथा राज्यवासियों को शर्मिंन्दा करने वाली है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ताधारी भाजपा के नेताओं की नजरों में मातृशक्ति की अस्मिता की कीमत केवल 20-25 हजार रूपये है इससे अधिक शर्मनाक बात क्या हो सकती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हत्याकांड के दिन से लगातार इस मामले में सरकार को जगाने का काम कर रही है परन्तु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय नहीं हो पाया है तथा आज जब वीआईपी के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यन्त गौतम की भूमिका सामने आई है तो भाजपा की सरकार को सांप सूंघ गया है। सरकार सीबीआई जांच से बचने और सच्चाई सामने आने के डर से पुलिस के माध्यम से उल्टे सीधे तर्क दे रही है। सरकार में बैठे लोग अपनी सरकार से सीबीआई जांच कराने की बजाय जनता से सबूत लाने को कह रहे हैं इससे ज्यादा हास्यास्पद क्या हो सकता है। गणेश गोदियाल ने कहा कि आज अंकिता भंडारी को न्याय देने के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में आन्दोलित है तथा कांग्रेस का यह आन्दोलन तब तक नहीं रुकेगा जब राज्य की बेटी अंकिता भंडारी सहित अन्य सभी बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा और अपराधी सलाखों के पीछे नहीं होंगे। मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिनमें पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, राजेन्द्र शाह, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, डॉ0 प्रतिमा सिंह, शिवानी थपलियाल मिश्रा, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, पूर्व सैनिक अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी,  पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, आशा मनोरमा शर्मा, पुष्पा पंवार, निधि नेगी, अनुसूचित जाति अध्यक्ष मदन लाल, अमरजीत सिंह, यशपाल चैहान, वीरेंद्र पंवार, अनुराधा तिवारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button