आरोप लगाने वालों से पूछताछ के बाद, दूध और पानी अलग हो जाएगाः भट्ट
देहरादून,। भाजपा ने न्यायालय से प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की याचिका को लेकर आए निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उम्मीद जताई कि अब सोशल मीडिया पर किए जा रहे अनर्गल, अभद्र, छवि खराब करने वाले दुष्प्रचार पर लगाम लगेगी। वहीं मुख्यमंत्री धामी द्वारा परिवार से बातचीत कर निर्णय और आरोप लगाने वाले पात्रों के सामने आने से सच आने का भरोसा दिलाया है।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम द्वारा हाईकोर्ट में लगाई याचिका पर आए निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, जिस तरह से अपुष्ट ऑडियो वीडियो के आधार पर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्ष द्वारा उनकी छवि खराब की जा रही थी वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था।अब उम्मीद है कि न्यायालय के दखल पर उनके खिलाफ जारी अनैतिक एवं शर्मनाक मुहिम पर लगाम लगेगी।
कांग्रेस और विपक्ष के लिए हमेशा से यह राजनैतिक मुद्दा रहा है और इसलिए शुरुआत से ही इस पूरे मुद्दे पर वो अलग नाम पर भ्रम फैलाकर दिवंगत बेटी को अपमानित कर रहे हैं। हैरानी है कि अब उन्हें पीड़ित परिवार से बातचीत पर भी दिक्कत है।
आरोप लगाने वाले पात्रों के जांच एजेंसी से मिलकर तथ्य रखने के सवालों पर उम्मीद जताई कि अब शीघ्र इस पूरे ताजा प्रकरण में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। क्योंकि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यदि कोई भी ठोस साक्ष्य सामने आया तो बड़ी से बड़ी जांच कराने को सरकार तैयार है। लिहाजा वर्तमान जारी जांच पूरी होने तक सभी अतार्किक , अनर्गल और झूठी बहस पर विराम लगाना चाहिए।




