Uttarakhand

जन सुनवाई शिविर में ग्रामीणों ने डीएम को अनेक समस्याओं से कराया अवगत

 

रुद्रप्रयाग,। जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग की 27 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज तैला में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने लगभग 100 से अधिक समस्याएं जिलाधिकारी प्रतीक जैन के समक्ष रखीं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मसाणपानी जलस्रोत तक लगभग 200 मीटर लंबे क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग की मरम्मत की मांग पर खंड विकास अधिकारी जखोली को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए। जखोली क्षेत्र में पेयजल समस्या एवं पेयजल लाइन निर्माण में आ रही बाधाओं पर जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी को क्षेत्र का निरीक्षण कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कुरछोला क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शीघ्र शिक्षक तैनाती के निर्देश दिए। वहीं अर्जुन बैंड से कुरछोला तक सड़क निर्माण प्रारंभ किए जाने का आश्वासन भी दिया गया। ग्राम पंचायत टाट के क्षतिग्रस्त पंचायत भवन की मरम्मत के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए आबादी के आसपास झाड़ी कटान की मांग पर वन विभाग को तत्काल टीम भेजकर कार्य कराने के निर्देश दिए गए। आधार कार्ड निर्माण में आ रही समस्याओं के समाधान के लिये जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि रोस्टर के अनुसार प्रत्येक गांव में ब्लॉक स्तर की टीम द्वारा कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज तैला परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों पर संवाद किया तथा वर्चुअल क्लास रूम, शौचालय, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मिड-डे मील का भोजन स्वयं ग्रहण कर गुणवत्ता का आकलन किया तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में लैब निर्माण के लिये एस्टीमेट उपलब्ध कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनीता चमोली, जिला पंचायत सदस्य निर्मला बहुगुणा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी जखोली अनिल सिंह रावत सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button