Uttarakhand

कैबिनेट मंत्री महाराज की दो-टूक समीक्षा, कहा-गुणवत्ता, गति और विजन के साथ हों विकास कार्य

 

 

देहरादून,। विकास भवन पिथौरागढ़ में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद के समस्त विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने जनपद में संचालित निर्माण कार्यों, पर्यटन परियोजनाओं तथा पंचायती राज के अंतर्गत भवन निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश दिए। मंत्री श्री महाराज ने छार्छुम ब्रिज के संबंध में लोक निर्माण विभाग, अस्कोट से प्रगति की जानकारी ली तथा सुरक्षा चैकी हेतु प्रस्तावित प्लान पर चर्चा की। लोक निर्माण विभाग, डीडीहाट से जनपद में प्रस्तावित ट्रॉली प्रणाली की जानकारी लेते हुए अधिशासी अभियंता को शीघ्र साइट चयन कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी निर्माण स्थलों पर सूचना साइन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने के कड़े निर्देश दिए।
वन विभाग को कैंपा फंड के प्रभावी उपयोग के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि वन क्षेत्रों में सूचनात्मक साइन बोर्ड लगाए जाएं, ताकि आमजन को क्षेत्र की जानकारी मिल सके और वे सतर्क रह सकें। पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री महाराज ने मंदिरों के निर्माण एवं विकास में एएसआई कानून के कारण आ रही व्यावहारिक समस्याओं की विस्तृत सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि इस विषय को केंद्र सरकार के समक्ष रखकर उचित रियायतें  मिल सकें। पंचायती राज विभाग को दीर्घकालिक विज़न के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि पंचायत भवनों का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि वे भविष्य में अतिरिक्त संसाधनों के माध्यम से विस्तारित होकर बारात घर एवं सामुदायिक केंद्र के रूप में भी उपयोगी बन सकें। उन्होंने पंचायत भवनों को हाई-टेक सुविधाओं से युक्त करने पर विशेष जोर दिया।
मंत्री श्री महाराज ने समस्त अधिकारियों को राष्ट्र भावना के साथ कार्य करने तथा जनहितकारी कार्यों का प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज किए जा रहे निर्माण कार्य पीढ़ियों तक जनता के काम आते हैं, इसलिए कार्य ऐसे हों जिनसे समस्याओं का स्थायी समाधान हो और जनपद निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।
इसके उपरांत भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत सिंह खाती ने मंत्री से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान आंवलाघाट मोटर पुल निर्माण का विषय प्रमुखता से उठाया गया। मंत्री ने इस पर तत्काल सचिव लोनिवि पंकज पांडेय से दूरभाष पर वार्ता कर पुल निर्माण में तेजी लाने एवं शीघ्र पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि आंवलाघाट मोटर पुल के निर्माण से पिथौरागढ़, गंगोलीहाट एवं बेरीनाग के बीच आवागमन सुगम होगा, दूरी में कमी आएगी तथा भैरंगपट्टी क्षेत्र के अनेक गांवों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
मंत्री जी बताया की नेपाल से विवाह कर भारत आने वाली बेटियों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री ने बताया कि राशन कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। इस विषय में भारत के राजदूत से वार्ता की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के बीच रोटी-बेटी के पारंपरिक संबंध सरकार के लिए अत्यंत संवेदनशील विषय हैं और शीघ्र ही स्थायी व व्यावहारिक समाधान निकाला जाएगा। मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि नेपाल के नागरिकों द्वारा भारत से ले जाई जाने वाली 25 हजार रुपये की सीमा में शिथिलता पर विचार किया जा रहा है। साथ ही नेपाल से आने वाले लोगों के बैंक खाते खोलने, राशन कार्ड बनाने एवं पुनर्वास की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। अंत में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास, जनसुविधाओं के विस्तार और सामाजिक समरसता के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और जनहित से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, नगर महापौर कल्पना देवलाल, जिला अध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button