फैशन शोकेस के साथ हुआ ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर का समापन
देहरादून,। ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2025 का भव्य समापन हुआ, जिसने गुरुग्राम, जयपुर और कोलकाता में फैशन अनुभवों के नए मानक स्थापित किए। ‘द वन एंड ओनली’ थीम के मंच के साथ इस टूर ने भविष्य के फैशन की झलक पेश की और तीन अलग-अलग, लेकिन बेहद प्रभावशाली कहानियों को सामने रखा। इन प्रस्तुतियों ने यह दिखाया कि फैशन को कैसे देखा, महसूस किया और कल्पना की जा सकती है। हर शहर में ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने फैशन को नई दिशा दी। गुरुग्राम में तकनीक और कुट्योर का रियल-टाइम संगम दिखा, जहां फैशन को भविष्य की दुनिया से जोड़ा गया। जयपुर में हाई-ऑक्टेन मोटरस्पोर्ट से प्रेरित थीम के साथ फैशन को फास्ट लेन पर दौड़ाया गया। वहीं कोलकाता में पारंपरिक क्राफ्ट की परिभाषा को चुनौती देते हुए उसे एक बोल्ड और आधुनिक रूप में पेश किया गया।
इस टूर ने इमर्सिव और मल्टी-सेंसरी फैशन अनुभवों के मामले में एक नया मानक स्थापित कर अपनी अलग पहचान बनाई। गुरुग्राम में डिज़ाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा प्रस्तुत ‘द फ्यूचरवर्स ऑफ फैशन’ शो में हाउट कुट्योर को ह्यूमनॉइड रोबोट्स, होलोग्राफिक तकनीक और मोशन-सेंसिंग प्रोजेक्शंस के साथ जोड़ा गया। इस अनोखे शो में शाहिद कपूर और तमन्ना भाटिया की मौजूदगी ने आकर्षण बढ़ाया। जयपुर में ‘हाई ऑक्टेन कुट्योर’ के ज़रिए फैशन ने रफ्तार पकड़ी। डिज़ाइनर नम्रता जोशीपुरा और अभिषेक पाटनी ने मोटरस्पोर्ट एस्थेटिक्स को नए अंदाज़ में पेश किया, जिसमें मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू और रैपर रफ्तार शामिल रहे। क्रोम-रैप्ड सुपरकार्स और तीन लैप वाले रनवे अनुभव ने इस शो को और भी दमदार बना दिया।




