Uttarakhand
नैनीताल बैंक की नवनिर्मित हरिद्वार शाखा का शुभारंभ

हरिद्वार,। नैनीताल बैंक की नवनिर्मित हरिद्वार शाखा का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार लाल ने भूपतवाला हरिद्वार स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए सुशील कुमार ने बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. दीपक पंत, क्षेत्रीय प्रबंधक देहरादून मुकुल सनवाल, संदीप मेहता, अमित घिल्डियाल, शाखा प्रबंधक एवं अन्य गणमान्य नागरिक, ग्राहक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।




