पोखरी के ताली स्थित स्कूल का किचन तोड़कर भालू ने एमडीएम राशन किया बर्बाद

पोखरी,। विकासखंड पोखरी क्षेत्र में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। बीती रात क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजी देवी के गांव ताली स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भालू ने घुसकर विद्यालय के किचन की छत तोड़ दी और बच्चों के लिए रखा गया मध्याह्न भोजन (एमडीएम) का राशन पूरी तरह खा लिया व बर्बाद कर दिया। इस घटना में विद्यालय के किचन को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
बताया गया कि रात के समय भालू विद्यालय परिसर में पहुंचा और किचन की छत तोड़कर भीतर रखा गया चावल, दाल व अन्य खाद्य सामग्री नष्ट कर दी। सुबह जब ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचे तो किचन की स्थिति देखकर हड़कंप मच गया। इसी रात ग्राम पंचायत जौरासी में भी भालू के घुस आने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह भालू को जंगल की ओर खदेड़ा। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजी देवी और ग्राम पंचायत जौरासी की प्रधान मीनाक्षी देवी ने वन विभाग से क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने तथा भालुओं के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों को शीघ्र राहत दिलाने की मांग की है। इस संबंध में केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग, नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी और अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग, पोखरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बी.एल. शाह ने बताया कि पूरे विकासखंड में वन कर्मियों द्वारा दिन-रात गश्त की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि महिलाएं और बुजुर्ग सुबह-शाम अकेले बाहर न निकलें तथा जंगल और खेतों की ओर जाते समय समूह में ही जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।



